Jabalpur News: शादी के लिए रिटायर्ड कैप्टेन का कराया जबरन धर्मांतरण, स्कूल संचालक अखिलेश मेबिन सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज

Jabalpur News: Retired captain forced to convert for marriage, FIR lodged against school operator Akhilesh Mebin and others

Jabalpur News: शादी के लिए रिटायर्ड कैप्टेन का कराया जबरन धर्मांतरण, स्कूल संचालक अखिलेश मेबिन सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सुर्खियों आए स्कूल संचालक अखिलेश मेमन पर अब जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। यह आरोप कोई और नहीं उनकी बहू ने लगाया है। सेना की रिटायर्ड कैप्टेन ने अपने ससुराल पक्ष पर धर्म परिवर्तन करने वा शादी के बाद मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिटा कैप्टन के पति ससुर,सास पर केस दर्ज किया है। वहीं आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।

महिला थाना प्रभारी भूमेंस्वरी चौहान ने बताया कि 28 जून को पार्थिया अकांक्षा अरोरा ने थाना उपस्थित हो कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर शादी कर लगातार प्रताडित करने के संबंध में एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन अवलोकन एवं पार्थिया से पूछताछ पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 115(2),351 (2) BNS 3,5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 घटित होना पाये जान से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आवेदन में अकाक्षा अरोरा ने बताया कि मैं 206 आदर्श नगर नर्मदा रोड में निवास करती हूँ। कैप्टीन के पद से आर्मी से रिटायर्ड हूं। मेरा विवाह 20 दिसम्बर 2017 को तनय आईजेफ मेबिन पिता अखिलेश मेबिन निवासी विजय नगर जबलपुर से हुआ था। विवाह के पूर्व तनय मेबिन, अखिलेश मेबिन (ससुर), नीनू मेबिन (सास) ने मुझ पर दबाव बनाया और बोला कि अगर तुमको तनय से शादी करनी करनी है तो अपना धर्म छोडकर क्रिश्चन बनना पडेगा ।

हिन्दी मेध्योडिस्ट चर्च बडी ओमती में दिन के समय दिनाक 10/12/2017 को मेरा जबरन धर्म परिवर्तन कराया और उसके बाद मेरे से शादी किया। शादी के बाद तनय मेधिन अखिलेश मेविन, नीनू मेविन ने मेरे साथ धर्म को लेकर अत्याधिक प्रताड़ना और मारपीट की और मेरी नौकरी भी छुड़वा दी‌। वहीं वर्ष 25/12/2020 को घर से निकाल दिया। मजबूरी में अपने माता पिता के साथ रह रही हूं। अलग होने के बाद दिनाक 13/08/2023 तनय मेबिन मुझे फोन किया और मिलने बोला फिर दूसरे दिन 14/08/2023 को तनय मुझ से मिला और बोला कि 10-20 लाख रुपये भीख में दे देंगे समझौता कर ले। तेरा धर्म परिवर्तन तो करा ही दिए हैं।

खबर से सम्बंधित वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DLfKtrMh4MV/?igsh=aG14NW4yeTZucHRu